मालदा: हरिश्चंद्रपुर थाना के आइसी के खिलाफ एक महिला होमगार्ड को कुप्रस्ताव देने का आरोप लगाया गया है. मंगलवार को मालदा पुलिस दफ्तर में जाकर मर्जिना बेया नामक महिला होमगार्ड ने आइसी बबीन मुखर्जी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. उसका आरोप है कि आइसी के प्रस्ताव को नहीं मानने के कारण उसका हरिश्चंद्रपुर थाने से तबादला कर दिया गया है.
महिला होमगार्ड की शिकायत के आधार पर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने घटना की जांच का निर्देश दिया है. उक्त महिला का आरोप है कि आइसी उसे अकेले घर में बुला कर ब्लू फिल्म दिखाते थे. उसे बार-बार कुप्रस्ताव दिया जाता था. जब उन्होंने उसके प्रस्ताव को मानने से इंकार किया तो उसका तबादला कर दिया. हालांकि थाने के कुछ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला होमगार्ड का तबादला काफी पहले हो गया था.
वह अपना घर नहीं छोड़ रही थी. आइसी उस पर घर छोड़ने का दबाव बना रहे थे. इसलिए उन्हें वह फंसाने की साजिश रची है. हालांकि महिला होमगार्ड ने पुलिस प्रशासन से उसे इंसाफ देने की गुहार लगायी है.