12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तरकाशी से लौटे चार पर्यटक

सिलीगुड़ी: पिछले चार दिनों तक उत्तराखंड में आयी प्राकृतिक आपदा से सुरक्षित लौट कर सिलीगुड़ी के चार पर्यटक एनजेपी स्टेशन पहुंचे. ये सभी पर्यटक इस्टर्न बाइपास इलाके के रहनेवाले हैं. लौटने वालों में निखिलचंद्र साहा, उनकी पत्नी संध्या साहा, वरुण साहा व उनकी पत्नी वंदना साहा है. ये लोग आठ जून को हावड़ा से हरिद्वार […]

सिलीगुड़ी: पिछले चार दिनों तक उत्तराखंड में आयी प्राकृतिक आपदा से सुरक्षित लौट कर सिलीगुड़ी के चार पर्यटक एनजेपी स्टेशन पहुंचे. ये सभी पर्यटक इस्टर्न बाइपास इलाके के रहनेवाले हैं. लौटने वालों में निखिलचंद्र साहा, उनकी पत्नी संध्या साहा, वरुण साहा व उनकी पत्नी वंदना साहा है. ये लोग आठ जून को हावड़ा से हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे.

नौ जून को हरिद्वार पहुंचे. उसके बाद चारों धाम घूमने के लिए एक कार किराये पर लिया. अभी केदारनाथ व यमनोत्री ही घूम पाये थे कि भारी बारिश के कहर में ये फंस गये. 15 जून से 18 जून तक ये लोग फंसे रहे. इस दौरान जिस हालात से ये लोग गुजरे, वह उनकी आंखों में साफ देखा जा रहा था. किसी से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था. 18 जून की सुबह उन लोगों ने सेना का हेलिकेप्टर देखा.

उसके बाद ही इनकी उम्मीद बंधी. सेना की मदद से वे लोग बाहर निकले. फिर हरिद्वार आये. वहां से सीधे हावड़ा आये. आज ये सुबह ये लोग एनजेपी स्टेशन पर पहुंचे. इनके सुरक्षित लौट आने से परिवार के लोग काफी खुश हैं. श्री साहा ने बताया कि चारों धाम घूमने का सपना उनका पूरा नहीं हो पाया. लेकिन स्थिति सामान्य होने पर वे लोग फिर से चारों धाम घूमने का सपना पूरा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें