सिलीगुड़ी: भक्तिनगर थाना अंतर्गत हाकीमपाड़ा के मंगल पांडेय रोड स्थित सृष्टिकुंज अपार्टमेंट में कल रात चोरी की घटना से लोग आतंकित हैं. चोरों ने पहले तल्ले के दो फ्लैट का ताला तोड़ा. लेकिन वहां उन्हें कुछ नहीं मिला. तीसरे तल्ले पर एक फ्लैट का ताला तोड़ कर 25 हजार रुपये नकद व सात भरी सोने के गहने लेकर फरार हुए. उक्त फ्लैट का मालिक पत्नी को लाने के लिए ससुराल गया था. घर में उस समय कोई नहीं था.
फ्लैट के मालिक मुजलिम इस्लाम पेशे से शिक्षक हैं. खबर मिलते ही आज वह अपने ससुराल दिनहाटा से लौट आये व थाने में एफआइआर दर्ज करायी. चोरों ने अन्य कुछ फ्लैट का ताला तोड़ते, लेकिन पड़ोसियों के जग जाने की सूचना पाकर वे लोग फरार हो गये. चोरी से पहले सभी फ्लैट को बाहर से चोरों ने बंद कर दिया था.
लगभग तीन बजे एक महिला ने आवाज सुन कर फ्लैट का दरवाजा खोलना चाहा तो देखा कि बाहर से बंद है. उसने घर की बत्ती जलायी. यह देख चोर भाग निकले. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. चोरी की घटना से लोग आतंकित है.