मालदा: गाजोल थाना के व्यस्ततम इलाका विद्रोही मोड़ पर बम विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक का नाम श्यामल पाल (33) है. विस्फोट में तीन महिला समेत 10 व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.
घटना मंगलवार देर रात को नौ बजे के आसपास घटी. खबर मिलते ही मालदा सदर थाना से पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, डीएसपी सिद्धार्थ दोरजी घटनास्थल पर पहुंचे. उनके संग गाजोल थाना के ओसी परिमल साहा, बीडीओ सौभिक मुखर्जी भी थे. विस्फोट मामले की जांच के लिए राज्य पुलिस की सिलीगुड़ी शाखा की ओर से फारेंसिक टीम आज मालदा आयी है.
दूसरी ओर विस्फोट करनेवालों की गिरफ्तारी की मांग में आज सुबह 10 बजे से मालदा बालुरघाट राज्य सड़क के गाजोल बस स्टैंड मोड़ स्थानीय लोगों ने पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया. विस्फोट के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. आज इलाके के सभी दुकानें व बाजार बंद रहे. वाहनों की आवाजाही बहुत ही कम थी. सड़कें सुनसान थी. रैफ व कामबैट फोर्स की गश्ती जारी है.
मालदा पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने बताया कि विस्फोट में मारे गये श्यामल पाल कृष्णपल्ली इलाके के रहनेवाले थे. उनके घर में उनकी पत्नी के अलावा डेड़ साल का एक बेटा भी है. विस्फोट में घायल 10 लोगो को मालदा मेडिकल कॉलेज व गाजोल ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया गया है. उन्होंने कहा कि विस्फोट के दौरान वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शी चिनु राय के साथ बातचीत की गयी है. उसके मुताबिक विद्रोही मोड़ पर एक चाय के दुकान के सामने तीन लोग बाइक से आकर अचानक भीड़ में बम फेंक कर वहां से भाग गये. बम फटते ही इलाके में हड़कंप मच गया. सब इधर-उधर भागने लगे. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी है.