सिलीगुड़ी: मिलन मोड़ स्थित नया बस्ती इलाके में एक महिला ने आज सुबह फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
मृतक महिला का नाम लीला राणा है. वह दो बच्चे की मां थी. उसका पति सुबह फल लाने के लिए निकला था. सास भी सुबह बाजार गयी थी. जब वह लौट कर आयी तो देखा कि भीतर से दरवाजा बंद है.
उसने काफी आवाज लगायी, लेकिन अंदर से दरवाजा नहीं खुला. बाद में पड़ोस के लोगों को बुला कर जब खिड़की को तोड़ा गया तो देखा कि वह अपने दुप्पटे से फंदे में लटक रही है. बाद में प्रधाननगर थाने को इसकी सूचना दी गयी. लीला ने क्यों खुदकुशी की, इसका पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.