वाम मोरचा ने किया निगम के सामने प्रदर्शन
सिलीगुड़ी: दाजिर्लिंग जिला वाममोरचा ने आज सिलीगुड़ी नगर निगम के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री अशोक भट्टाचार्य, जीवेश सरकार, मुंशी नजरुल इस्लाम सहित अन्य नेता मौजूद रहे. वाममोरचा का आरोप है कि सिलीगुड़ी में इस समय जो अचल अवस्था बना है, उसके लिए तृणमूल कांग्रेस व कांग्रेस जिम्मेदार है. इनकी वजह […]
सिलीगुड़ी: दाजिर्लिंग जिला वाममोरचा ने आज सिलीगुड़ी नगर निगम के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री अशोक भट्टाचार्य, जीवेश सरकार, मुंशी नजरुल इस्लाम सहित अन्य नेता मौजूद रहे.
वाममोरचा का आरोप है कि सिलीगुड़ी में इस समय जो अचल अवस्था बना है, उसके लिए तृणमूल कांग्रेस व कांग्रेस जिम्मेदार है.
इनकी वजह से नागरिक परिसेवा पूरी तरह से टूट गयी है. ऐसा पहले यहां नहीं देखा गया था. तृणमूल व कांग्रेस का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. इसके विरोध में ही आज विरोध प्रदर्शन किया गया.