सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी सहित जलपाईगुड़ी में बारिश के कारण कई इलाकों में जल-जमाव की स्थिति पैदा हो गयी है. जल-जमाव से इलाके के लोग काफी परेशान है.
जलपाईगुड़ी के महामायापाड़ा, तीन नंबर गुमटी सहित अन्य इलाकों में पानी भर जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान बारिश की संभावना बनी रहेगी. जल-जमाव से नाराज कई इलाके में लोगों ने चुनाव के बहिष्कार की धमकी भी दी है.