सिटी सेंटर में खुला नील डेविड यूनिसेक्स सैलून
सिलीगुड़ी: जाने माने हेयर स्टाइलिश व फैशन डिजाइनर नील डेविड ने शहर के सिटी सेंटर में नील डेविड यूनिसेक्स सैलून खोला है. आज इस सैलून का उदघाटन किया गया. शहर में यह नील डेविड का तीसरा सैलून है. उद्घाटन समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर यूके से डेविड विनल व विशेष अतिथि […]
सिलीगुड़ी: जाने माने हेयर स्टाइलिश व फैशन डिजाइनर नील डेविड ने शहर के सिटी सेंटर में नील डेविड यूनिसेक्स सैलून खोला है. आज इस सैलून का उदघाटन किया गया.
शहर में यह नील डेविड का तीसरा सैलून है. उद्घाटन समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर यूके से डेविड विनल व विशेष अतिथि के तौर पर जी टीवी सारेगामापा के सिंगर करमा शेरपा मौजूद थे. संवाददाताओं को संबोधित करते हुए नील डेविड ने कहा कि 2015 में उनका एनडीके नामक कपड़ों का फैशनेबल शोरूम खुलेगा.
मालूम हो कि नील डेविड फैशन डिजाइन में इंडिया, लंदन व इटली से डिप्लोमा कोर्स किये हुए हैं. गंगतोक, कोलकाता, काठमांडू, विराटनगर, दार्जिलिंग, नेपाल में भी नील डेविड का हेयर सैलून हैं. उनका अपना एक अकादमी भी हैं, जहां फिलहाल 50 छात्र प्रशिक्षण ले रहे हैं.