दाजिर्लिंग में बर्फबारी

दाजिर्लिंग : दाजिर्लिंग के लोकिप्रय पर्यटन स्थल संदकफू, फालूट आदि क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है. जीटीए के पर्यटन विभाग के सचिव सोनाम भुटिया ने बताया है कि कल बुधवार की रात संदकफू, फालूट सिक्किम के छांगु, नाथुला आदि क्षेत्रों में भी भारी बर्फबारी हुई है. इन स्थानों में बर्फ गिरने के कारण दाजिर्लिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 7:21 AM
दाजिर्लिंग : दाजिर्लिंग के लोकिप्रय पर्यटन स्थल संदकफू, फालूट आदि क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है. जीटीए के पर्यटन विभाग के सचिव सोनाम भुटिया ने बताया है कि कल बुधवार की रात संदकफू, फालूट सिक्किम के छांगु, नाथुला आदि क्षेत्रों में भी भारी बर्फबारी हुई है. इन स्थानों में बर्फ गिरने के कारण दाजिर्लिंग में ठंड बढ़ गयी है.
ठंड के कारण लोगों को गर्म कपड़े पहनकर इधर-उधर ठहलते देखा जा सकता है. एक प्रश्न के जवाब में श्री भुटिया ने शीघ्र शीतकालीन पर्यटन उत्सव मनाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पहाड़ के ज्यादातर स्कूलों में वार्षिक परीक्षा चल रही है. जैसे ही यह परीक्षा खत्म होगी, पर्यटन उत्सव के लिए एक बैठक की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version