सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम में वाम पार्षदों को उनके वार्ड में काम से वंचित रखा जा रहा है. जबकि कांग्रेस पार्षदों के लिए काम जारी किया जा रहा है. इस आरोप को लेकर वाम पार्षदों ने आज मेयर गंगोत्री दत्ता से मिल कर इसकी शिकायत दर्ज करायी.
वाम नेता मुंशी नुरुल इस्लाम ने आज आरोप लगाया कि वाम पार्षदों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अवैध रूप से 11 बिल्डिंग प्लान पास किया गया है. इसमें व्यापक घोटाला हुआ है.
इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. दूसरी ओर मेयर गंगोत्री दत्ता ने कहा कि यह आरोप सही नहीं है. उन्होंने कहा कि सबकुछ जांच के बाद ही प्लान को पास कराया गया था. इसमें किसी तरह का कोई घोटाला नहीं हुआ है.