सिलीगुड़ी : बेंगडुबी मिलिटरी स्टेशन में सेना ने शनिवार को रिटायर्ड सेना कर्मियों को लेकर एक बैठक की. यह सेना से रिटायर्ड कर्मियों के कल्याण के लिए किया गया था. बैठक की अध्यक्षता मेजर जनरल एके सेन ने की.
रिटायर्ड कर्मियों को होने वाली असुविधाओं व समस्याओं पर बैठक में बातचीत की गयी. सेना के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों की मौजूदगी में रिटायर्ड कर्मियों की समस्याओं का समाधान किया गया. सेना अपनी यह नैतिक जिम्मेदारी मानती है कि अपने रिटायर्ड कर्मियों की वह देखरेख करे.
इसी के तहत आज की बैठक बुलायी गयी थी. लगभग 150 से अधिक रिटायर्ड सेना कर्मियों ने इसमें हिस्सा लिया. बेंगडुबी मिलिटरी स्टेशन के स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर अरविंदम ने पूर्व सेना कर्मियों को आश्वस्त किया कि सेना का सहयोग उन्हें मिलता रहेगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की बैठक लगातार होती रहेंगी, ताकि पूर्व सेना कर्मियों की समस्याओं का समाधान किया जा सके.