सड़क दुर्घटना में मौत, हंगामा
सिलीगुड़ी : बागडोगरा एयरपोर्ट मोड़ पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत को लेकर जमकर बवाल हुआ. मृत व्यक्ति का नाम रतन दे है. बेहाल सड़क के कारण ही यह हादसा हुआ. रतन अपने स्कूटर से अपना घर जा रहा था. इस दौरान एक ट्रक की चपेट में वह आ गया. ट्रक के चक्के […]
सिलीगुड़ी : बागडोगरा एयरपोर्ट मोड़ पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत को लेकर जमकर बवाल हुआ. मृत व्यक्ति का नाम रतन दे है. बेहाल सड़क के कारण ही यह हादसा हुआ. रतन अपने स्कूटर से अपना घर जा रहा था. इस दौरान एक ट्रक की चपेट में वह आ गया. ट्रक के चक्के में वह फंस गया.
घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. शुक्रवार की रात हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने शव को लेकर सड़क जाम कर दिया. बाद में पुलिस मौके पर पहुंच कर अवरोधकारियों पर लाठीचार्ज कर उन्हें हटाया. नाराज लोगों ने पुलिस पर ईंट व पत्थर भी फेंके.
पूरा इलाका ही कुछ देर के लिए रणक्षेत्र में बदल गया. 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली के कारण यहां अक्सर दुर्घटना होती है. सड़क की मरम्मत की मांग में ही शव को सामने रख कर लोगों ने प्रदर्शन किया. बोसपुकुर से गोसाइपुर तक सड़क की हालात बहुत ही बदतर है.