सिलीगुड़ी : दूल्हे के घर से छेका कर लौट रहा एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हुआ. दुल्हन पक्ष के परिवार के एक सदस्य की मौत हो गयी. जबकि 16 अन्य लोग घायल हो गये. घायलों को मालदा मेडिकल व कालेज अस्पताल में भरती कराया गया है. इनमें से दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
शनिवार की सुबह 10 बजे के करीब कालियाचक थाना के 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलालपुर मोड़ के पास घटी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में सुकचांद मंडल (35) नामक एक व्यक्ति की मौत हो गयी. गाजोल थाना के केनबना गांव से दुल्हन के परिवार से 17 लोग दूल्हे का छेका करके लौट रहे थे. वे सभी लोग एक ट्रेकर पर थे.
अचानक एक लॉरी ने ट्रेकर को टक्कर मार दी. जिनकी मौत हुई है, वह दुल्हन का चाचा है.