तृणमूल की हिंदीभाषी वार्डो में जल्द होगी सभा : संजय
सिलीगुड़ी. तृणमूल कांग्रेस यूं तो सिलीगुड़ी नगर निगम के सभी 47 वार्डो में नागरिक सभा शुरू करने जा रही है, लेकिन इसका आगाज हिन्दी भाषी वार्डो से होगा. यह जानकारी आज तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता संजय शर्मा ने मीडिया को दी है. उन्होंने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के उत्तर बंगाल कोर कमेटी के चेयरमैन […]
सिलीगुड़ी. तृणमूल कांग्रेस यूं तो सिलीगुड़ी नगर निगम के सभी 47 वार्डो में नागरिक सभा शुरू करने जा रही है, लेकिन इसका आगाज हिन्दी भाषी वार्डो से होगा. यह जानकारी आज तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता संजय शर्मा ने मीडिया को दी है.
उन्होंने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के उत्तर बंगाल कोर कमेटी के चेयरमैन व उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव के विशेष निर्देश पर इस नागरिक सभा की शुरूआत होगी.
यह नागरिक सभा सर्वप्रथम वार्ड नंबर 5, 7, 8, 9 व 25 के नागरिकों के साथ होगी. इस दौरान जहां गौतम देव ममता की मां-माटी-मानुष की तृणमूल सरकार द्वारा अब तक किये गये विकास कार्यो व भावी रणनीतियों से रू-ब-रू करायेंगे, वही नागरिकों की छोटी से छोटी व बड़ी से बड़ी समस्याओं को भी सुनेंगे और उन समस्याओं का जल्द निपटारा करने का कोशिश करेंगे. श्री शर्मा ने बताया कि फिलहाल नागरिक सभा की तारीख तय नहीं हुई है. जल्द ही तारीख निर्धारित होने पर इसकी सूचना आम नागरिकों को दे दी जायेगी.