मैंगो फेस्टिवल में मिलेंगे 200 प्रकार केआम!
सिलीगुड़ी : आम, फलों का राजा है. हमारा राष्ट्रीय फल है. इसका स्वाद रसीला. पिछले दो वर्षो से मोडेला केयर टेकर सेंटर एंड स्कूल, गीतांजलि की ओर से ‘मैंगो फेस्टिवल ’ का आयोजन किया जाता है. इसके साथ है, बंगाल की संस्कृति, पंरपरा और उसकी विरासत के छात्रों व नगरवासियों को रूबरू करवाया जाता है. […]
सिलीगुड़ी : आम, फलों का राजा है. हमारा राष्ट्रीय फल है. इसका स्वाद रसीला. पिछले दो वर्षो से मोडेला केयर टेकर सेंटर एंड स्कूल, गीतांजलि की ओर से ‘मैंगो फेस्टिवल ’ का आयोजन किया जाता है. इसके साथ है, बंगाल की संस्कृति, पंरपरा और उसकी विरासत के छात्रों व नगरवासियों को रूबरू करवाया जाता है.
इस साल यह कार्यक्रम सात से नौ जून तक माटीगाढ़ा स्थित सिटी सेंटर में होगा. यह जानकारी मंगलवार को आयोजन कमेटी की सचिव संयुक्ता बोस ने दिया. इस अवसर शैलेंद्र नाथ राय के साथ हुई दुर्घटना को देखते हुये एडवेंचर एंड रेसपोंसब्लिटी पर विशेष कार्यक्रम होगा. ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ जल सरंक्षण का मुद्दा उठाया जायेगा. करीब 200 प्रकार के आम इस फेस्टिवल की शोभा बढ़ायेंगे.