टायटन ने पेश की झूप आयरन मैन वॉचेस्

सिलीगुड़ी : भारत की अग्रणी घड़ी उत्पादक और रिटेलर कंपनी टायटन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बच्चों की घड़ियों का ब्रांड झूप ने मार्वल कॉमिक्स ग्रुप के साथ साझेदारी कर आयरन मैन घड़ियां बाजार में उतारा है. टायटन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष अजय चावला ने कहा कि झूप के कई आकर्षक कलेक्शंस मार्वल के सहयोग से तैयार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:32 PM

सिलीगुड़ी : भारत की अग्रणी घड़ी उत्पादक और रिटेलर कंपनी टायटन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बच्चों की घड़ियों का ब्रांड झूप ने मार्वल कॉमिक्स ग्रुप के साथ साझेदारी कर आयरन मैन घड़ियां बाजार में उतारा है.

टायटन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष अजय चावला ने कहा कि झूप के कई आकर्षक कलेक्शंस मार्वल के सहयोग से तैयार किया गया है. इस कलेक्शन में छोटे लड़के और लड़कियों के लिए कुल आठ घड़ियां हैं, हर घड़ी की कीमत 895 रुपये है. घड़ियों की डायल्स पर आयरन मैन के कई रुप हैं.

इनके स्टैप्स लाल, नीला, पीला, काला इन रंगों के बने हैं. इन घड़ियों केा टायटन के क्वालिटी हॉलमार्क प्राप्त नॉन-अंब्रसिव मटेरियल से बनाया गया है. आयर्न मैन 3 घड़ियां पूरे देशभर में सभी वर्ल्ड ऑफ टायटन आउटलेटस, महत्वपूर्ण मल्टी ब्रांड आउटलेटस और बड़े दुकानों में उपलब्ध हैं.

Next Article

Exit mobile version