सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में नेताजी सुभाषचंद्र बोस ओपेन यूनिवर्सिटी के उप कुलपित शुभशंकर सरकार ने आज संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि नेताजी ओपेन यूनिवर्सिटी प्राइमरी शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण देगा.
यह प्रशिक्षण लेना सभी प्राइमरी शिक्षकों के लिए अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि इसका मकसद ये शिक्षक पांचवी कक्षा से लेकर आठवी कक्षा तक भी पढ़ा सके. यह प्रशिक्षण दो साल का होगा.
राज्य भर में यह प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह कुल 183 कालेजों में दिया जायेगा. उत्तर बंगाल के 35 कालेजों में प्रशिक्षण की व्यवस्था रहेगी. उन्होंने साफ कर दिया कि जो शिक्षक यह प्रशिक्षण नहीं लेंगे, उन्हें 2015 के बाद उनके पद से खारिज कर दिया जायेगा. यह प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है.