सिलीगुड़ी: चार मई से लापता बीएसएफ जवान एम कुमार अधिकारी की पत्नी पार्वती अधिकारी ने आज सिलीगुड़ी में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए प्रशासन से जवान का पता जल्द लगाने का अनुरोध किया. उसका मुर्शिदाबाद में पोस्टिंग था. उसने कहा कि पति के साथ तीन मई को ही उसकी अंतिम बातचीत हुई थी. उस दिन बैंक से उसने 16 हजार रुपये भी निकाले थे.
चार मई से उनका कोई पता नहीं चल रहा है. बीएसएफ अधिकारी भी इस बारे में कुछ नहीं बता पा रहे हैं. 16 जून को बीएसएफ की ओर से एक पत्र भी उन्हें मिला. उस पत्र में कहा गया था कि यदि एम कुमार घर पर है तो उसे तुरंत डय़ूटी ज्वाइन करने को कहे. बाद में पार्वती खुद जाकर कमांडेंट केडी यादव से मिला कर सारी बातें बतायीं.
थाने में बीएसएफ की ओर से गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करायी गयी है. पार्वती ने आज कहा कि पुलिस उसके पति का पता लगाये. वह जिंदा या मर गया है, इस बारे में उन्हें अवगत कराया जाये. लापता जवान नेपाल के हल्दीबाड़ी का रहनेवाला है. त्रिपुरा से वह मुर्शिदाबाद आया था. वह बीएसएफ में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त था. संवाददाता सम्मेलन में उसका भाई चंदन अधिकारी व बेटा सुनील अधिकारी भी मौजूद था.