आसनसोल: पूर्व सांसद व कोलियरी मजदूर सभा (एटक) के महासचिव आरसी सिंह ने कोल इंडिया लिमिटेड में गठित आपदा ट्रस्ट में जमा राशि को सार्वजनिक करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इसका उपयोग किया जाना चाहिए.
रविवार को पत्रकारों से बात करते हुये पूर्व सांसद ने कहा कि प्रत्येक कोयला श्रमिक के वेतन मद से प्रति माह दो रुपये की कटौती आपदा मद में की जाती है तथा इस राशि को आपदा ट्रस्ट के पास जमा किया जाता है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कोलकाता में कोल इंडिया चेयरमैन के साथ विभिन्न केंद्रीय यूनियनों के नेताओं के साथ बैठक हुई थी.
उसमें तय किया गया था कि उत्तराखंड के आपदा पीड़ितों को उक्त कोष से मदद राशि दी जायेगी. इसके बाद भी यदि राशि की कमी होती है तो श्रमिक अपने वेतन से इसकी भरपाई करेंगे. लेकिन इधर कोयला कंपनियों के कॉरपोरेट जेसीसी बैठकों में एक दिन के वेतन कटौती का निर्णय ले लिया गया है.
उन्होंने लिखित रुप से इसका विरोध करते हुये आपदा ट्रस्ट की राशि सार्वजनिक करने व उसके उपयोग की बात कही. उन्होंने कहा कि प्राकृ तिक आपदा के समय कोयला कंपनी के अधिकारी तथा कर्मी आगे बढ़ कर मदद करते हैं. अभी तक सबसे अधिक राशि 50 करोड़ रुपये इसी कंपनी ने दिये हैं. उन्होंने कहा कि कोष में जमा राशि के प्रति पारदर्शिता होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी यूनियन के पदाधिकारी क्षेत्रीय स्तर की बैठकों में भी इसकी मांग करेंगे.