सिलीगुड़ी: विकास की गति को तेज करने के लिए आपसी सामन्वय को मजबूत करने के लिए उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने आज एसजेडीए, उत्तर बंगाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उक्त बैठक में दाजिर्लिंग व जलपाईगुड़ी के डीएम भी मौजूद रहे. बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए श्री देव ने कहा कि विभिन्न विभागों के बीच आपस में सामन्जस्य नहीं होने से विकास कार्य बाधित हो रहा है.
इन विभागों के बीच समन्वय को मजबूत करने के लिए ही आज की बैठक में विस्तार से चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास को ही प्राथमिकता दे रही है. सभी विभागों में आपसी समन्वय को मजबूत कर ही यह किया जा सकता है. चिटफंड को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह वाम सरकार की देन है.
उसी समय सारधा समूह का कारोबार फैला. अब तृणमूल कांग्रेस को दोषी ठहराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री ने जांच आयोग का गठन किया है. वे इससे ज्यादा इस मामले पर नहीं बोल सकते हैं.