सुदीप्त गुप्त मामले में वृहत्तर आंदोलन होगा
सिलीगुड़ी: एसएफआइ के राज्य सचिव देव ज्योति दास ने आज सिलीगुड़ी में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि कालेज छात्र सुदीप्त गुप्त की हत्या मामले में गवाह व प्रमाण को मिटाने का प्रयास तृणमूल सरकार व पुलिस कर रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी है, उसे सख्त सजा देना […]
सिलीगुड़ी: एसएफआइ के राज्य सचिव देव ज्योति दास ने आज सिलीगुड़ी में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि कालेज छात्र सुदीप्त गुप्त की हत्या मामले में गवाह व प्रमाण को मिटाने का प्रयास तृणमूल सरकार व पुलिस कर रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी है, उसे सख्त सजा देना होगा.
यदि सरकार इस मामले को दबाने की कोशिश करेगी तो एसएफआइ वृहत्तर आंदोलन पर उतरेगी. उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों को अनसुना किया जाता है तो कानून तोड़ो के साथ छात्र हड़ताल आदि का आहवान भी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि दोषियों को सजा देना ही होगा.
एसएफआइ इस मामले में पीछे नहीं हटेगी. इस अवसर पर दाजिर्लिंग जिले के छात्र नेता सौरभ दास व सौरभ सरकार भी मौजूद रहे.