सिलीगुड़ी. प्राइवेट मोबाइल नेटवर्किग कंपनियों के जुल्मबाजी का बीएसएनएल को खामियाजा भुगतना पर रहा है. यह कहना है नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलिकॉम इंपलोयीज की दार्जिलिंग जिला इकाई के सचिव पुलक गांगुली का.
वह आज विरोध प्रदर्शन के दौरान मीडिया को बताया कि मोबाइल कंपनियों द्वारा केबल नेटवर्क नष्ट कर दिये जाने से बीएसएनएल की संचार परिसेवा बुरी तरह प्रभावित होती है. उपभोक्ता परेशान होकर बीएसएनएल से दूर भागने लगे हैं.
बीते तीन सालों में पूरे दार्जिलिंग जिला से करीब 60 हजार से भी अधिक उपभोक्ताओं ने बीएसएनएल से तोबा कर चुके हैं, वहीं अकेले सिलीगुड़ी से अब-तक करीब 25 हजार उपभोक्ताएं बीएसएनएल परिसेवा छोड़ चुके हैं.