सिलीगुड़ी: विधायक डॉ रुद्रनाथ भट्टाचार्य के एसजेडीए चेयरमैन रहते करोड़ों का घोटाला हुआ. जनता के पैसों की लूटमार हुई. पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक केवल निचले तबके के कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. बिल पर जिसने हस्ताक्षर किया यानी पूर्व चेयरमैन रुद्रनाथ भट्टाचार्य और घोटाले के समय के तत्कालीन सीइओ को गिरफ्तार नहीं किया गया. यहां तक कि उनसे कोई पूछताछ नहीं हुई. सत्ता पक्ष जानबूझ कर दोषियों को बचा रहा है.
यह कहना दार्जिलिंग जिला लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राय चौधरी का. घोटले की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर युवा कांग्रेस की ओर से वेनश मोड़ से एसजेडीए कार्यालय तक रैली निकाली गयी.
दोषपूर्ण व्यवस्था के विरोध में जमकर बवाल काटा गया. इस प्रदर्शन में कन्हैया पाठक, अमित तालुकदार, अनंदिता दास राय, कंचन देवनाथ, अमृत शर्मा, दिलीप राजवर, पंकज साह सहित विभिन्न सदस्य विभिन्न सदस्य उपस्थित थे.