भ्रष्टाचार में लिप्त है सरकार
सिलीगुड़ी : सारधा मामले में और एक जालसाजी के खुलासे पर भाजपा ने ममता की मां-माटी-मानुष की सरकार के साथ ही वाम मोरचा के विरूद्ध भी मोरचा खोला. आज सिलीगुड़ी में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया का सामना करते हुए भाजपा के प्रांतीय महासचिव विश्वप्रिय राय चौधरी ने कहा कि भाजपा पहले से ही सारधा […]
सिलीगुड़ी : सारधा मामले में और एक जालसाजी के खुलासे पर भाजपा ने ममता की मां-माटी-मानुष की सरकार के साथ ही वाम मोरचा के विरूद्ध भी मोरचा खोला. आज सिलीगुड़ी में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया का सामना करते हुए भाजपा के प्रांतीय महासचिव विश्वप्रिय राय चौधरी ने कहा कि भाजपा पहले से ही सारधा मामले में राज्य सरकार द्वारा नियुक्त श्यामल सेन कमेटी पर सवाल खड़ी करती आयी है.
आज श्यामल सेन कमेटी भी कटघरे में खड़ी हो गई है. सारधा घोटाले की जांच कर रही इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) ने नयी जालसाजी का खुलासा किया है. पहले सारधा जैसी चिटफंड कंपनियों ने साधारण जनता की खून-पसीने की कमायी हड़पी. इसके खुलासे के बाद ममता सरकार ने अपनी नाक बचाने के लिए श्यामल सेन कमेटी नियुक्त कर लोगों को बेवकूफ बनाया. श्यामल सेन कमेटी की सूची में जिन पीड़ित लोगों को मुआवजा मिलना चाहिए था वह करोड़ों रुपये तृणमूल नेता और मंत्रियों के बैंक एकाउंट में जमा हो गये. ममता की तृणमूल सरकार सर से पांव तक भ्रष्टाचार में लिप्त है.
श्री चौधरी ने कहा कि बंगाल में चिटफंड कंपनियों को पहले वाम मोरचा ने रोपा. बाद में ममता की सरकार ने उसे खाद-पानी डालकर खूब बढ़ाया. श्री चौधरी ने बताया कि बंगाल में सिर्फ सारधा ही नहीं, केवल उत्तर बंगाल में ही 154 चिटफंड कंपनियों को वाम मोरचा व ममता सरकार ने आश्रय दिया. साथ ही उन्होंने ममता से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने एवं बंगाल में जल्द चुनाव की भी मांग की.
उन्होंने मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बंगाल में जिस तरह भाजपा दिन-प्रतिदिन शक्तिशाली होती जा रही है, तृणमूल सरकार के नेता मंत्रियों के पैर तले जमीन खिसकती जा रही है. यह देख ममता भी काफी बौखला गई है और वह आये दिन निर्थक बयानबाजी कर रही हैं. उन्होंने ममता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री महाशया जिस परिवेश में पली-बढ़ी और शिक्षा ग्रहण की, वह उसी परिवेश की भाषा बोलेगी. उसके निर्थक बयानबाजी आज कोई नयी नहीं है.
ममता ही नहीं, उनके हर नुमाइंदे इस तरह की बयानबाजी करते आ रहे हैं. इससे भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता. दिल्ली में तृणमूल के आंदोलन के सवाल पर श्री चौधरी ने कहा कि ममता सरकार के लोगों को नाटकबाजी के अलावा और कुछ नहीं आता. जिस तरह ममता बंगाल में नाटक कर रही है उसी तरह उनके सांसद दिल्ली में पार्लियामेंट में नाटक कर संसद की गरिमा को धूमिल कर रहे हैं और शीतकालीन सत्र को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं.