सिलीगुड़ी: केन्द्र की रेल मंत्रलय नीतियों के खिलाफ आज रेल कर्मचारियों ने देश व्यापी विरोध दिवस मनाया. इसके तहत सिलीगुड़ी से सटे एनजेपी एरिया मैनेजर दफ्तर के सामने एनएफ रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के बैनरतले सिलीगुड़ी जंक्शन, तीनधरिया स्टेशन, कर्सियांग स्टेशन, एनजेपी-1 व एनजेपी-2 शाखा से हजारों कर्मचारियों ने सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक धरना-प्रदर्शन किया.
यूनियन के प्रवक्ता तनुज कुमार दे ने बताया कि केन्द्र रेलवे में जिस तरह एफडीआई लागू कर रही है, यह उचित नहीं है. जल्द एफडीआई रद्द की जाये. साथ ही न्यू पेंशन स्कीम रद्द कर पुरानी स्कीम जल्द चालू की जाये. उन्होंने कहा कि रेलवे को जिस तरह पीपीपी मॉडल में तब्दील किया जा रहा है, यह रेलवे के अस्तित्व के लिए खतरे का निशान है.
उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पर रेल मंत्रलय को रोक लगानी चाहिए. श्री दे ने बताया कि विभिन्न 12 सूत्री मांगों को लेकर आज पूरे देश में रेल कर्मचारियों द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया है. यूनियन के केन्द्रीय कमेटी के आयोजक सचिव परमिंदर सिंह ढिल्लो ने कहा कि इन मांगों को जल्द अमल में नहीं लाया गया, तो रेल कर्मचारी विभिन्न तरीकों से वृहत्तर आंदोलन करने को बाध्य होंगे. आज के धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व सिलीगुड़ी शाखा के अध्यक्ष प्रशांत चक्रवर्ती, सिलीगुड़ी शाखा के सचिव विकास कुमार सिंह, एनजेपी-1 के शाखा सचिव रंजय चंदा, एनजेपी-2 शाखा के सचिव भाष्कर तर, तीनधरिया शाखा के सचिव कृष्णा गिरी, कर्सियांग शाखा के सचिव राजीव राई ने किया.