7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लावारिस बैग मिलने से हड़कंप

सिलीगुड़ी: न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के निकट सड़क के किनारे एक लावारिस बैग मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. यह घटना आज सुबह करीब 9.30 बजे की है. स्थानीय लोगों ने जब सड़क किनारे लावारिस बैग को देखा तो चारों तरफ बम होने का आतंक फैल गया और अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने […]

सिलीगुड़ी: न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के निकट सड़क के किनारे एक लावारिस बैग मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. यह घटना आज सुबह करीब 9.30 बजे की है. स्थानीय लोगों ने जब सड़क किनारे लावारिस बैग को देखा तो चारों तरफ बम होने का आतंक फैल गया और अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना एनजेपी आउटपोस्ट को दी.

भारी संख्या में पुलिस के जवान बम स्कोयाड दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी की टीम भी पहुंची. बम निरोधी दस्ते ने लावारिस बैग की जांच की, लेकिन उसमें बम नहीं निकला.

बैग को जब खोला गया तो उसमें कुछ कपड़े पाये गये. ये कपड़े किसी फौजी जवान के हो सकते है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि पास में ही सेना के एमसीओ होने के कारण किसी जवान भूल से यह बैग सड़क किनारे छोड़ गया होगा. फिर भी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस जब लावारिस बैग की जांच कर रही थी तो वहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी. उस सड़क पर करीब एक घंटे के लिए वाहनों की आवाजाही भी बंद रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें