सिलीगुड़ी: एसजेडीए में श्मसान घाट के लिए विद्युत चूल्हा, लाइट पोस्ट सहित विभिन्न परियोजनाओं में 50 करोड़ से ऊपर का घोटाला पूर्व सीइओ गोदाला किरण कुमार व पूर्व चेयरमैन रूद्रनाथ भट्टाचार्य के नेतृत्व में हुआ.
लेकिन इन दोनों पर किसी तरह की पूछताछ नहीं हुई. घोटाले के मास्टर माइंड को प्रशासन बचाने की कोशिश कर रही है.
यह आरोप है कि दार्जिलिंग जिला कांग्रेस के महासचिव सुजय घटक का. मंगलवार को जिला कांग्रेस के बैनर तले एसजेडीए कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया. सीइओ शरद द्विवेदी को सीबीआइ जांच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.