सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मुख्यत: व्यवसाय वाणिज्य के लिए जाना जाता है. राष्ट्रीय -अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी पैठ व निर्यात-आयात तथा पर्यटन उद्योग के लिए वायु मार्ग सेवा खास एहमियत रखता है. अब तक बागडोगरा एयरपोर्ट की परिसेवा यात्रियों को शाम के पांच बजे तक ही मिलती थी, लेकिन भारतीय वायुसेना की ओर से नाइटलैंडिग के लिए हरी झंडी मिलने के बाद अब यह सेवा यात्रियों को 10 बजे तक मिलेगी. यात्री सेवा के साथ सुरक्षा भी चाहते हैं.
इसे देखते हुए मंगलवार को परिवहन विभाग के प्रधान सचिव आलापान बंद्योपाध्याय के साथ एयरलाइंस के विभिन्न पदाधिकारी व पुलिस प्रशासन के साथ विशेष बैठक हुई. वर्तमान में इस हवाई अड्डा से एयर इंडिया, जेट एयरवेज, स्पाइजेट और गो एयर अपनी सेवा दे रही है.
आज से परिसेवा शुरू होने को लेकर नये समय सारिणी तथा रात्रि परिसेवा को लेकर चर्चा की गयी. एयरलाइंस के अधिकारियों को कहा गया कि वे चाहे तो रात्रि सेवा आज से शुरू कर सकते हैं. इस बैठक में सीपी के जयरमण, जिलाधिकारी सौमित्र मोहन, बागडोगरा एयरपोर्ट के निदेशक केके भौमिक सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित थे.