एक फोन और डेढ़ लाख गायब

रिटायर्ड बैंक अधिकारी हुए ठगी के शिकार सिलीगुड़ी : फोन पर बैंक खातों की जानकारी प्राप्त कर रुपये गायब करने वाले गिरोह ने सिलीगुड़ी के एक और व्यक्ति को तगड़ी चपत लगायी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी थानांतर्गत वार्ड नंबर चार के झंकार मोड़ स्थित सौ मिल रोड के रहनेवाले अनुप दास इस ठगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 5:13 AM
रिटायर्ड बैंक अधिकारी हुए ठगी के शिकार
सिलीगुड़ी : फोन पर बैंक खातों की जानकारी प्राप्त कर रुपये गायब करने वाले गिरोह ने सिलीगुड़ी के एक और व्यक्ति को तगड़ी चपत लगायी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिलीगुड़ी थानांतर्गत वार्ड नंबर चार के झंकार मोड़ स्थित सौ मिल रोड के रहनेवाले अनुप दास इस ठगी के शिकार हुए है. अनुप दास एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी हैं. उसके बाद भी ठगों ने उनको चूना लगा लिया.
खाते ब्लॉक होने की दी सूचना
इस संबंध में श्री दास ने बताया है कि शनिवार को उनके पास मुंबई से एक टेलीफोन आया, जिसमें बताया गया है उनके खातों को ब्लॉक करा दिया गया है. बैंक खाते को फिर से चालू करने के लिए उनसे विभिन्न जानकारियां मांगी गयीं, जो उन्होंने फोन पर दे दी. उसके बाद जब वह खाना खाने बैठे तो उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें एक बैंक खाते से ढाई हजार रुपये डेबिट होने की बात बतायी गयी. अभी वह इस मुद्दे पर विचार-विमर्श कर ही रहे थे, कि ढाई हजार रुपये डेबिट होने का एक और मैसेज उनके मोबाइल पर आया.
उनका माथा ठनका और वह भागते-भागते बर्दवान रोड स्थित एसबीआइ ब्रांच गये, जहां उनके सभी बैंक खाते हैं, लेकिन शनिवार होने के कारण उन्हें ब्रांच बंद मिला. वह तत्काल प्रधान नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांच गये. शनिवार को भी यह ब्रांच सारा दिन खुला रहता है. उन्होंने बैंक अधिकारी को इस बात की जानकारी दी.
बैंक अधिकारियों ने मुंबई कार्यालय में बात कर उनके सभी खातों को किसी भी लेनदेन के लिए बंद करा दिया. तब तक बदमाशों ने उनके खाते से करीब डेढ़ लाख रुपये गायब कर दिये थे. बैंक अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उनके तीन खातों से कुल मिला कर एक लाख 49 हजार 664 रुपये निकाले गये है. श्री दास को समझते देर नहीं लगी कि वह एक बड़ी ठगी के शिकार हुए हैं. रविवार को उन्होंने सिलीगुड़ी थाने में इस संबंध में एक मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने किया सावधान
पुलिस अधिकारियों ने आम लोगों से ऐसे किसी भी फोन कॉल पर बैंक खातों की कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराने की भी अपील की है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी सिलीगुड़ी के और भी कई लोग इस तरह की ठगी के शिकार हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version