शुद्ध शाकाहारी भोजन एक डायल में आपके घर
सिलीगुड़ी: यदि आप व्यवसायी है, शाकाहारी है,घर में खाना बनाने और खाने के लिए समस्या हो रही है, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं. कारण हिलकार्ट रोड,केसी दे रोड पर महावीर थाली हाउस नये रेस्तरां का उदघाटन किया गया. यह पहल शहर में शुद्ध शाकाहारी भोजन के लिए प्रसिद्ध महावीर भोजनालय की है. रेस्तरां […]
सिलीगुड़ी: यदि आप व्यवसायी है, शाकाहारी है,घर में खाना बनाने और खाने के लिए समस्या हो रही है, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं. कारण हिलकार्ट रोड,केसी दे रोड पर महावीर थाली हाउस नये रेस्तरां का उदघाटन किया गया.
यह पहल शहर में शुद्ध शाकाहारी भोजन के लिए प्रसिद्ध महावीर भोजनालय की है. रेस्तरां के मालिक रामचंद्र शर्मा और मनोज शर्मा ने बताया कि लोगों को इस थाली हाउस में उचित मूल्य पर दैनिक व मासिक सिस्टम के हिसाब से दो वक्त का भोजन मिलेगा.
टिफिन डिलिवरी शहर के विभिन्न व्यवसायिक इलाके यानी सेवक रोड हिलकार्ट रोड, चर्च रोड, विधान मार्केट, सेठ श्रीलाल मार्केट आदि इलाकों में होगी. एक व्यक्ति को दो वक्त की सामान्य थाली के लिए 2400 रुपये तथा विशेष थाली के लिए मात्र तीन हजार भुगतान करना पड़ेगा.