17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टल गया हादसा

सिलीगुड़ी: बागडोगरा हवाई अड्डे पर शुक्रवार को एयर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचा. बागडोगरा हवाई अड्डे में उस समय यात्रियों की जान सांसत में फंस गयी, जब एयर इंडिया का एक विमान रनवे के पास फिसल कर मैदान की गीली मिट्टी में फंस गया. हालांकि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. उन्हें […]

सिलीगुड़ी: बागडोगरा हवाई अड्डे पर शुक्रवार को एयर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचा. बागडोगरा हवाई अड्डे में उस समय यात्रियों की जान सांसत में फंस गयी, जब एयर इंडिया का एक विमान रनवे के पास फिसल कर मैदान की गीली मिट्टी में फंस गया. हालांकि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

घटना की होगी जांच : निदेशक
बागडोगरा एयरपोर्ट के निदेशक कल्याण किशोर भौमिक ने बताया कि एयर इंडिया का दिल्ली-बागडोगरा विमान दोपहर 1.20 बजे उतरा था. इस विमान में 110 यात्री थे. विमान रनवे पर पूरी तरह से उतर गया था, लेकिन टैक्सी ट्रैक पर विमान मोड़ने के दौरान विमान का चक्का मिट्टी में उतर गया. इससे यात्रियों को झटका लगा, लेकिन यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. इसके बाद इस विमान को गड्ढ़े से निकाला गया.

उन्होंने कहा हालात सामान्य हैं. उन्होंने यह मानने से इनकार कर दिया कि रनवे पर कीचड़ थी. उन्होंने कहा कि विमान मिट्टी में कैसे उतरा, इसकी जांच की जायेगी और इस संबंध में पूरी जानकारी पायलट या विमान कंपनी दे पायेगी. उन्होंने बताया कि यही विमान वापस फिर दिल्ली लौटती है. उसके 166 यात्रियों को ठहराया गया है. विमान की पूरी जांच हो रही है. फिलहाल उड़ान रद्द कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें