Loading election data...

पतंजलि योगपीठ युवाओं को करेगा स्वनिर्भर

सिलीगुड़ी: योग गुरू बाबा रामदेव योग के साथ स्वदेशी और देशप्रेम का अलख देश में जगा रहे है. समय-समय पर अपनें क्रांतिकारी आंदोलन से लोगों को भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ एकजुट भी करते दिखे. लेकिन अब वे युवाओं को स्व रोजगार और स्वनिर्भर बनाने की भी पहल करेंगे. यह जानकारी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2013 7:49 AM

सिलीगुड़ी: योग गुरू बाबा रामदेव योग के साथ स्वदेशी और देशप्रेम का अलख देश में जगा रहे है. समय-समय पर अपनें क्रांतिकारी आंदोलन से लोगों को भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ एकजुट भी करते दिखे.

लेकिन अब वे युवाओं को स्व रोजगार और स्वनिर्भर बनाने की भी पहल करेंगे. यह जानकारी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मुख्य प्रभारी राकेश मित्तल का. सोमवार को इस परियोजना के तहत उत्तर बंग मारवाड़ी भवन में विशेष बैठक बुलाया गया था.

बैठक में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, दार्जिलिंग जिला कमेटी के संयोजक ईश्वर बंसल, केंद्रीय प्रभी सुधांशु जी, राज्य प्रभारी सुब्रत मुखर्जी, उत्पल जी, बहन पापिया सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version