तथ्य जांच कमेटी को रद्द करने की मांग

सिलीगुड़ी: पंचायत चुनाव प्रचार के नाम पर गोजमुमो फिर पहाड़ और समतल के माहौल को गरमा रहा है. तथ्य जंचा कमेटी और 396 मौजों की मांग का राग सुलगा कर, बंगाल को विभाजित करने का कुचक्र कर रहा है. एक बार अंग्रेजों ने बंगाल का विभाजन किया था, अब हम इस माटी का टुकड़ा-टुकड़ा होते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2013 7:50 AM

सिलीगुड़ी: पंचायत चुनाव प्रचार के नाम पर गोजमुमो फिर पहाड़ और समतल के माहौल को गरमा रहा है. तथ्य जंचा कमेटी और 396 मौजों की मांग का राग सुलगा कर, बंगाल को विभाजित करने का कुचक्र कर रहा है.

एक बार अंग्रेजों ने बंगाल का विभाजन किया था, अब हम इस माटी का टुकड़ा-टुकड़ा होते नहीं देख सकते. जीटीए मिल गया है, वह काफी है. मोरचा उसे लेकर शांत रहे. अपने लोभ-लालच पर अंकुश लगाये. समतल में आकर मोरचा ने 396 मौजों को जीटीए में शामिल करने की मांग कर रहा है. हम इसके विरोध में 19 अगस्त को बंगाल बंद का आह्वान करते हैं.

यह कहना है बांग्ला व बांग्ला भाषा बचाओ कमेटी के अध्यक्ष डॉ मुकुंद मजूमदार का. वें सोमवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. डॉ. मुकुंद मजुमदार ने बताया कि हमारा आंदोलन मातृभूमि के लिए है. और हमें सभी राजनीतिक पार्टियों का समर्थन है. शिव सेना, आविप सहित विभिन्न पार्टियों का समर्थन है. उन्होंने आगे बताया कि जीटीए को लेकर श्यामल सेन कमेटी ने जो राय दी है. उसे सबको मानना होगा. इसकी अवमानना करके तथ्य जचाई कमेटी को रद्द करना होगा.

Next Article

Exit mobile version