पार्टी कार्यकर्ताओं के घर पर पथराव

जामुड़िया : जामुड़िया प्रखंड अंतर्गत हिजलगोड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत पाथरचुड़ ग्राम में माकपा तथा टीएमसी कर्मियों ने एक दूसरे के घरों पर हमला किये जाने की शिकायत केंदा फाड़ी में दर्ज करायी. माकपा लोकल कमेटी सदस्य लखन मंडल तथा सुभाष गोराई ने बताया कि मंगलवार की संध्या बीस टीएमसी समर्थकों ने उनके घर पर पथराव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2013 11:23 PM

जामुड़िया : जामुड़िया प्रखंड अंतर्गत हिजलगोड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत पाथरचुड़ ग्राम में माकपा तथा टीएमसी कर्मियों ने एक दूसरे के घरों पर हमला किये जाने की शिकायत केंदा फाड़ी में दर्ज करायी.

माकपा लोकल कमेटी सदस्य लखन मंडल तथा सुभाष गोराई ने बताया कि मंगलवार की संध्या बीस टीएमसी समर्थकों ने उनके घर पर पथराव किया. इससे घर की खिड़की के कांच, छत केएस्वेस्टस तथा टाली क्षतिग्रस्त हो गये. इसकी सूचना केंदा पुलिस को दी गयी.

पुलिस आने के बाद पथराव बंद हुआ. माकपा के पंचायत प्रार्थी के पक्ष में दीवारों पर लिखे गये प्रचार पर कालिख पोत दी गयी. हिजलगोड़ा टीएमसी आंचलिक कमेटी के सचिव कोस्तुम चक्रवर्ती ने बताया कि बुधवार को टीएमसी महासचिव मुकुल राय के आगमन को लेकर हिजलगोड़ा में पार्टी कर्मी तैयारी कर रहे थे.

इसी दौरान सीपीएम कर्मी दिलीप बाउरी, सुभाष गोराई तथा लक्ष्मण मंडल ने पार्टी उम्मीदवार एल मंडल के घर पर पथराव किया. पुलिस को खबर दी गयी. मौके पर जब पार्टी कर्मी पहुंचे तो वे भाग खड़े हुए. उन्होंने बताया कि चुनावी सभा में व्यवधान डालने के लिये सीपीएम कर्मी इलाके में ऐसी हरकतें कर रहे हैं. केंदा फांड़ी प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों से शिकायत मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version