दुर्गापुर : उखड़ा ग्राम पंचायत के 182 नंबर बूथ से निर्दल प्रत्याशी शंकर शर्मा का बैनर फाड़े जाने से उखड़ा बाजार इलाके में तनाव व्याप्त है. घटना की खबर पाकर उखड़ा फांड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. प्रत्याशी ने फांड़ी में लिखित शिकायत कर मामला दर्ज कराया है.
श्री शर्मा ने बताया कि उन्होंने तृणमूल की ओर से नामांकन दाखिल किया था. उनके खिलाफ उखड़ा अंचल के तृणमूल अध्यक्ष आशीष कर्मकार ने इस बूथ से नामांकन दाखिल किया था. उन्हें पार्टी की ओर से चुनाव चिन्ह दिया गया. मुझे चुनाव चिन्ह नहीं दिया गया. इसी कारण मैंने निर्दल प्रार्थी के रूप में चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया.
इलाके में चुनाव प्रचार करने में बाधा पहुंचायी जा रही है. धमकी भी दी जा रही है. चुनाव में जीत न मिले इसलिए आशीष समर्थक मेरे पोस्टर फाड़ने में लगे हुये हैं. पुलिस को इसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
दूसरी ओर तृणमूल प्रत्याशी आशीष कर्मकार ने कहा कि शंकर शर्मा न तो पार्टी के नेता हैं, और न ही कार्यकर्ता. तृणमूल का नाम बदनाम करने के लिए वे तृणमूल के स्लोगन का इस्तेमाल कर रहे हैं. राज्य स्तरीय नेताओं को घटना की जानकारी देकर शंकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है.