रमजान व बारिश में चुनाव कराना षड्यंत्र

जामुड़िया : मतदान को प्रभावित करने के मकसद से राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव के लिए बारिश तथा रमजान का महीना चुना. यह बात राज्य सभा सांसद सह तृणमूल के महासचिव मुकुल राय ने बुधवार को जामुड़िया ब्लॉक अंतर्गत हिजलगोड़ा ग्राम मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. तेज बारिश के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2013 11:26 PM

जामुड़िया : मतदान को प्रभावित करने के मकसद से राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव के लिए बारिश तथा रमजान का महीना चुना. यह बात राज्य सभा सांसद सह तृणमूल के महासचिव मुकुल राय ने बुधवार को जामुड़िया ब्लॉक अंतर्गत हिजलगोड़ा ग्राम मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही.

तेज बारिश के बीच संक्षिप्त वक्तव्य रखते हुए कहा कि स्थिति को देखते हुए फिलहाल तृणमूल मतदान नहीं चाहती थी. उन्होंने इस दौरान तृणमूल उम्मीदवारों को भारी मतों से जीत दिलाने का आह्वान किया.सभा में राज्य के कृषि मंत्री मलय घटक ने कहा कि माकपा ने 34 वर्षो की राजनीति में जामुड़िया में विकास का कोई कार्य नहीं किया. जबकि मांमाटीमानुष की सरकार लगातार विकास कर रही है.

शिक्षा के क्षेत्र में 500 प्राथमिक विद्यालयों को अपर विद्यालय किया जा रहा है. निर्वाचन के पश्चात ही बर्दवान जिले में एक सौ दिन का रोजगार चालू हो जायेगा. एक लाख युवकयुवतियां शिक्षक पद पर नियुक्त किये जायेंगे. माकपा की कमर टूट चुकी है.

सभा में युवा जिला तृणमूल अध्यक्ष अभिजीत घटक, वी शिवदासन दासू,अबू कुनैन, तनमय दास, प्रभात चटर्जी, कैप्टन दा, ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष पूर्णशशि राय, ब्लॉक दो अध्यक्ष तापस चक्रवर्ती, गीता राय चौधरी, अब्दुल हक, हराधन भट्टाचार्य आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version