टॉय ट्रेन सेवा 25 से फिर शुरू होगी
दार्जिलिंग : चार साल के अंतराल के बाद टॉय ट्रेन की सेवा को सिलीगुड़ी से लेकर दार्जिलिंग तक क्रिसमस के दिन से फिर से शुरू किया जायेगा. नार्थ फ्रंटियर रेलवे के कटिहार डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक एके शर्मा ने रविवार को कहा, ‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि ट्रॉय ट्रेन […]
दार्जिलिंग : चार साल के अंतराल के बाद टॉय ट्रेन की सेवा को सिलीगुड़ी से लेकर दार्जिलिंग तक क्रिसमस के दिन से फिर से शुरू किया जायेगा. नार्थ फ्रंटियर रेलवे के कटिहार डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक एके शर्मा ने रविवार को कहा, ‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि ट्रॉय ट्रेन सिलीगुडी जंक्शन स्टेशन से लेकर दार्जिलिंग तक की अपनी यात्र को 25 दिसंबर से फिर से शुरू करेगी.’
शर्मा ने कहा, ‘सभी क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत का कार्य पूरा हो चुका है. हमने मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद टॉय ट्रेन को परीक्षण के आधार पर चला कर देखा था और सभी चीजें संतोषजनक पायी गयी.’ जून 2010 में गयाबरी और कार्सियांग के बीच पगलाझोरा में राष्ट्रीय राजमार्ग 55 पर भूस्खलन होने के कारण टॉय ट्रेन की सेवा रोक दी गयी थी.