156 करोड़ 79 लाख जमा किये थे सारधा ग्रुप में : गौतम

सिलीगुड़ी: सारधा ग्रुप, उत्तर बंगाल के प्रशासक गौतम चौधरी के साथ रवि शंकर सिंह, डेवलपर्स प्रणब मोहंती सब अपने को ठगा-सा महसूस कर रहे हैं. गौतम चौधरी ने कहा कि वर्ष 2012-13 में दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, किशन गंज, दलखोला से करीब 30 हजार एजेंट ने 156 करोड़ 79 लाख जमा किया था. अब एजेंट को निवेशक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:32 PM

सिलीगुड़ी: सारधा ग्रुप, उत्तर बंगाल के प्रशासक गौतम चौधरी के साथ रवि शंकर सिंह, डेवलपर्स प्रणब मोहंती सब अपने को ठगा-सा महसूस कर रहे हैं. गौतम चौधरी ने कहा कि वर्ष 2012-13 में दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, किशन गंज, दलखोला से करीब 30 हजार एजेंट ने 156 करोड़ 79 लाख जमा किया था. अब एजेंट को निवेशक तरह-तरह की धमकी दे रहे है. जब तक पैसा नहीं मिलता हम सारधा वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले आंदोलन करेंगे.

रवि शंकर सिंह से पूछे जाने पर कि एक माह पहले ही आप कंपनी के पक्षधर थे. कर्मचारियों के आंदोलन करने पर उन्हें धमकाया. उस समय आपने कंपनी का क्यों साथ दिया? पत्रिकारिता के दो दशक का अनुभव चिटफंड कंपनी को क्यों पहचान नहीं पायी? उन्होंने कहा कि मैंने आंदोलन को उचित समय पर करने को कहा था.

मैं अपने कर्मचारी के साथ रहूंगा. मैं स्वयं को ठगा हुआ पाता हूं. मेरी भी साख गयी है. भक्तिनगर थाना में कर्मचारियों के पैसा वापस के लिए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. श्यामल सेन गुप्ता का एक विभाग हिमांचल विहार में रहकर कार्रवायी करेगा. हम सारधा वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले आंदोलन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version