Loading election data...

नदियों का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन चिंतित

मालदा : मालदा के चांचल महकमा के रतुआ एक व हरीशचंद्रपुर दो नंबर ब्लॉक के फूलहार नदी में जलस्तर बढ़ जाने से 30 गांवों के करीब 50 हजार लोग पानी से घिरे हुए हैं. इन गांवों के सड़कें व आसपास का इलाका जलमग्‍न हो गया है. ब्लॉक प्रशासन सूत्रों के अनुसार रतुआ एक नंबर ब्लॉक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2013 1:52 AM

मालदा : मालदा के चांचल महकमा के रतुआ एक हरीशचंद्रपुर दो नंबर ब्लॉक के फूलहार नदी में जलस्तर बढ़ जाने से 30 गांवों के करीब 50 हजार लोग पानी से घिरे हुए हैं. इन गांवों के सड़कें आसपास का इलाका जलमग्‍न हो गया है.

ब्लॉक प्रशासन सूत्रों के अनुसार रतुआ एक नंबर ब्लॉक के महानंदाटोला, बिलाईमारी हरीशचंद्रपुर दो नंबर ब्लॉक के इस्लामपुर, भालुका, दौलतपुर ये पांच ग्राम पंचायत पूरी तरह पानी में डूब गया है. पहाड़ में भारी बरसात के कारण फूलहार महानंदा नदी उफान पर है. फूलहार नदी में पीला संकेत जारी कर दिया गया है.

महानंदा डिवीजन के कार्यकारी अभियंता सुजित कुमार बोस ने बताया कि अभी डरने वाली कोई बात नहीं है. दूसरी ओर नदियों के बढ़ते जलस्तर से मालदा जिला प्रशासन को चिंता में डाल दिया है. जिला शासक गोदाला किरण कुमार ने कहा कि कुछ बांधों में दरारें गयी है.

लेकिन दरारों की मरम्मती करना अभी संभव नहीं है. प्रशासन स्थिति पर नजर रखा रहा है. मालदा सिंचाई दफ्तर के कार्यकारी अभियंता अमरेंद्र सिंह ने बताया कि मानिकचक के भूतनी धरमपुर इलाके में नदी का तट कटाव जारी है. कटाव ज्यादा होने से खतरा बढ़ सकता है.

Next Article

Exit mobile version