Loading election data...

तालाब में स्कूली छात्र से दुष्कर्म का प्रयास

रूपनारायणपुर : सालानपुर थाना क्षेत्र के अल्लाडी ग्राम पंचायत अंतर्गत डोमदाहो गांव में नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म के प्रयास में स्थानीय निवासियों ने मिहिजाम (झारखंड) के निवासी प्रशांत कुमार राम की जमकर पिटायी की. घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने में विलंब को लेकर पुलिस को भी निवासियों के गुस्से का सामना करना पड़ा. सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2013 1:54 AM

रूपनारायणपुर : सालानपुर थाना क्षेत्र के अल्लाडी ग्राम पंचायत अंतर्गत डोमदाहो गांव में नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म के प्रयास में स्थानीय निवासियों ने मिहिजाम (झारखंड) के निवासी प्रशांत कुमार राम की जमकर पिटायी की.

घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने में विलंब को लेकर पुलिस को भी निवासियों के गुस्से का सामना करना पड़ा. सूचना पाकर एसीपी (पश्चिम) तनमय मुखर्जी ने लड़की से पूरी कहानी सुनने के बाद प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सूयल ऑफेंस एक्ट 2012 के तहत मामला दर्ज करने के लिये लड़की को महिला थाना आसनसोल में शिकायत दर्ज करने को भेजा.

एसीपी श्री मुखर्जी ने लड़की के परिजनों को कहा कि इस धारा के तहत मामला दर्ज होने पर अपराधी का बच निकलना मुश्किल है और नियमानुसार इस धारा के तहत मामले की जांच महिला एसआई ही कर सकती है. चित्तरंजन महिला समिति स्कूल में कक्षा ग्यारह की छात्र मीना (काल्पनिक नाम) ने बताया कि गुरुवार की सुबह साढ़े दस बजे वह तालाब किनारे स्नान करने के लिए गयी.

वहां एक लड़के ने उसके साथ र्दुव्यवहार किया. वहां गाय चरा रहे गांव के ग्रामीण अमल गोराई ने शोर मचाना शुरु किया. ग्रामीणों ने युवक को गेर लिया तथा उसकी बुरी तरह से पिटाई की. पड़िता के पिता ने कहा कि पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी ताकि आरोपी की जान बचे. पुलिस ने पहुंचने में बिलंब होने पर ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों की फजीहत की.

पुलिस अधिकारी आरोपी युवक को बचा कर इलाज के लिए पिठाकियारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां उसके सिर पर चार टांके पड़े. थाने में एसीपी श्री मुखर्जी द्वारा पुछताछ के दौरान लड़के ने अपना नाम प्रशांत कुमार राम उर्फ लाल्टू, पिता अरुण कुमार राम,सुल्तानगंज निवासी बताया.

पिछले दो वर्षो से वह मिहिजाम अंबेडकर नगर जेजे कॉलेज के नजदीक अपने जीजा बनारसी राम के पास रह रहा है. एसीपी ने मिहिजाम थाने से उसके ठिकाने की पुष्टि की. जिसके उपरांत उसे महिला थाना को सौंप दिया गया.

एसीपी श्री मुखर्जी ने बताया कि

प्राथमिक पुछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया.

Next Article

Exit mobile version