जीएम से क्वार्टर जबरन दखल करने की शिकायत
जामुड़िया : इसीएल के सातग्राम एरिया अंतर्गत जेमेरी कोलियरी के श्रमिक मोहम्मद कलीम ने उनके नाम पर दिये गये क्वार्टर मोहम्मद परवेज आलम नामक व्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा किये जाने की लिखित शिकायत श्रीपुर एरिया महाप्रबंधक व एजेंट से की है. इस मामले की जानकारी उन्होंने आइएनटीटीयूसी से संबद्ध केकेएससी के महासचिव हरेराम सिंह को […]
जामुड़िया : इसीएल के सातग्राम एरिया अंतर्गत जेमेरी कोलियरी के श्रमिक मोहम्मद कलीम ने उनके नाम पर दिये गये क्वार्टर मोहम्मद परवेज आलम नामक व्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा किये जाने की लिखित शिकायत श्रीपुर एरिया महाप्रबंधक व एजेंट से की है.
इस मामले की जानकारी उन्होंने आइएनटीटीयूसी से संबद्ध केकेएससी के महासचिव हरेराम सिंह को भी दी है. श्रीपुर तीन नंबर क्षेत्र में रहनेवाले मोहम्मद कलीम ने बताया कि बीते 25 जून, 2013 को श्रीपुर एरिया अंतर्गत श्रीपुर दो नंबर स्टाफ पाड़ा में उसके नाम पर प्रबंधन ने एक क्वार्टर एलॉटमेंट किया था.
उक्त क्वार्टर को सेवा निवृत इसीएल कर्मी षोष्टि चटर्जी ने एक तारीख को खाली किया था. उक्त खाली क्वार्टर में जब श्री कलीम गये तो देखा कि पास में रहनेवाले मोहम्मद परवेज आलम ने उक्त क्वार्टर के भीतर की दीवार तोड़ कर अपने कब्जे में ले लिया है. बताया जाता है कि कोलियरी एजेंट एसआर भारती ने मामले की छानबीन करने का दायित्व एरिया सुरक्षा अधिकारी मंगल पांडे को सौंपा है. मंगल पांडे ने बताया कि मामले की छानबीन कर इसकी रिपोर्ट सौंप दी गयी है.