Loading election data...

पुरुलिया-बांकुड़ा में मतदाताओं में रहा भारी उल्लास

आद्रा/बांकुड़ा : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के पहले चरण को लेकर गुरुवार को पुरुलिया और बांकु ड़ा जिले के मतदाताओं में काफी उल्लास रहा. सीपीआई (माओवादी) प्रभावित होने तथा माओवादियों के चुनाव बहिष्कार के नारे के बाद भी मतदाताओं ने खुल कर अपने मताधिकार का उपयोग किया. बांकुड़ा जिले में सुबह से ही मौसम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2013 1:57 AM

आद्रा/बांकुड़ा : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के पहले चरण को लेकर गुरुवार को पुरुलिया और बांकु ड़ा जिले के मतदाताओं में काफी उल्लास रहा. सीपीआई (माओवादी) प्रभावित होने तथा माओवादियों के चुनाव बहिष्कार के नारे के बाद भी मतदाताओं ने खुल कर अपने मताधिकार का उपयोग किया.

बांकुड़ा जिले में सुबह से ही मौसम का मिजाज ठीक था. परंतु दोपहर के बाद इंद्रदेव ने अपना असर दिखाया. प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार दोपहर डेढ़ बजे तक मतदान 42 प्रतिशत हो चुका था. कुछ मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी एवं अशांति की सूचना मिली. प्रशासनिक पुलिस अधिकारी तत्काल वहां पहुंचे और स्थिति नियंत्रित की.

इंद्रपुर थाना अंतर्गत ब्राहमणडीहा के सात नंबर एवं आठ नंबर की सीटों पर उम्मीदवार का नाम उलट पुलट था. सात नंबर में सबीना बीबी तो 8 नंबर सीट पर एस सरदार का नाम अंकित था. जो विपरित होना चाहिए था. इस बारे में छातना विधानसभा के विधायक शुभाशिष बटब्बल का कहना है कि घटना की शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास दर्ज करायी गयी है.

रायपुर ब्लॉक के श्यामसुंदरपुर में दलीय सिंबल में त्रुटिपूर्ण पिंट्रिंग होने से परेशानी हुई. तृणमूल के स्थान पर कांग्रेस का एवं कांग्रेस की जगह तृणमूल का चुनाव चिंह उल्लेखित था. बाद में इसे संशोधित कर सुबह 8.20 से मतदान आरंभ हुआ. ¨हसा की छिटपूट घटना की शिकायत सीपीएम की ओर से शासक दल तृणमूल के विरुद्ध की गयी है.

इंदास थाना के औंसनारा ग्राम मतदान केंद्र पर सीपीएम उम्मीदवार सांत्वना बागदी के साथ ईल आचरण एवं पोलिंग एजेंट विश्वजीत बागदी के साथ मारपीट करने का आरोप तृकां के विरुद्ध लगाया गया है. घायल पोलिंग एजेंट को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में ले जाकर भाजपा की ओर से आरोप दर्ज कराया गया है.

छातना ब्लॉक के घोषेर ग्राम पंचायत के बलरामपुर में प्रिसाइडिंग ऑफिसर के खिलाफ सुबह 9 बजे से 9.45 बजे तक अंगुठे के द्वारा छाप देकर वोट देने का आरोप लगाया गया है. जिला भाजपा उपाध्यक्ष जीवन चक्रवर्ती का कहना है कि घटना के बारे में पर्यवेक्षक के समक्ष लिखित आरोप दर्ज कराया गया है.

एक अन्य घटना में बांदुलाड़ा ग्राम में मतदान केंद्र को 50 मीटर की दूरी पर खड़े ग्रामीणों को हटाने के लिये केंद्रीय सुरक्षा बल को लाठी का सहारा लेना पड़ा. ओंदा ब्लॉक के शाहपुर के 33 नंबर बूथ केंद्र पर 60 वर्षीय मतदाता गोवर्धन गोराई (60) की मौत हो गई. वे शाहपुर ग्राम का निवासी थे.

अब्ला नेता मानिक मुखर्जी का कहना है कि मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर दोपहर 12 बजे के करीब घटना घटी है. बांकुड़ा ब्लॉक एक में 21 जाली वोटरों के सूची होने का आरोप तृकां की ओर से लगाया गया है.

तृणमूल नेत्री आलोक सेन मजूमदार का कहना है कि बांकुड़ा ब्लॉक एक के अंदारथोल पंचायत के नतूनग्राम में 21 लोगों की जाली वोट का पता चला है जिसका नाम बर्दवान जिले के गल्सी एवं पश्चिम दुर्गापुर में है. इनलोगों की शिकायत भी की गयी हैं.

पुरुलिया में सुबह सांसद वासुदेव आचार्य, मंत्री शांतिराम महतो, विधायक सपन वेलथोड़िया, विधायक सुशांत बेसड़ा, विधायक नेपाल महतो, विधायक उमापदो , विधायक संघाराणी टूडू, सुशांतो बेसड़ा, विधायक धीरेंद्र नाथ महतो ने अपने अपने बूथों में मतदान का प्रयोग किया. हालांकि जिला के अधिकांश इलाकों में मतदान की गति काफी धीमे होने से मतदाताओं में काफी रोष देखा गया.

जिला के रघुनाथपुर प्रखंड 2 के नोतूनडी ग्राम पंचायत के 73 नंबर मतदान केंद्र में एक भी मुसलिम महिलाओं ने मतदान नही किया. हालांकि इस बूथ में सीपीएम , तृणमूल एवं कांग्रेस के सभी मुसलिम महिला उम्मीदवार है. वे भी अपना मतों का प्रयोग नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version