20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक राइडरों ने दिनदहाड़े लूटे एक लाख

आसनसोल : कमिश्नरेट पुलिस की बैकफुट रणनीति को धत्ता बताते हुये बाइक राइडर अपराधियों ने गुरुवार को वार्ड संख्या 29 की आजाद बस्ती निवासी व बीएसएफ जवान की पत्नी अफसाना खातून से कल्याणपुर हाउसिंग के पास एक लाख रुपये की राशि लूट ली. पिछले तीन दिनों में शहर में लूट की यह दूसरी घटना है. […]

आसनसोल : कमिश्नरेट पुलिस की बैकफुट रणनीति को धत्ता बताते हुये बाइक राइडर अपराधियों ने गुरुवार को वार्ड संख्या 29 की आजाद बस्ती निवासी बीएसएफ जवान की पत्नी अफसाना खातून से कल्याणपुर हाउसिंग के पास एक लाख रुपये की राशि लूट ली. पिछले तीन दिनों में शहर में लूट की यह दूसरी घटना है.

बुधवार को पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न बैंकों के सामने ग्राहक जागरूकता अभियान चलाया था तथा बैंक से निकासी कर रुपये ले जाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी थी. पीड़िता ने आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस फाड़ी में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अफसाना खातून ने बताया कि उसे आवश्यक कार्य के लिए एक लाख रुपये की जरूरत थी. इस कारण उसने गुरुवार को एक्सिस बैंक कार्यालय से 50 हजार रुपये दो एटीएम से 50 हजार रुपये की निकासी की. बस स्टैंड पर उतर कर वह पैदल ही अपने घर आजाद बस्ती जाने के लिए कल्याणपुर हाउंसिग होकर जा रही थी.

कल्याणपुर हाउसिंग मोड़ के निकट ही बाइक पर आये दो युवकों ने महिला से रुपये से भरा बैग झपट लिया और फरार हो गये. पीड़ित महिला के शोर मचाने पर कुछ लोग मौके पर इकट्ठा हुए, लेकिन अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला.

इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पीड़िता तथा स्थानीय निवासियों से पूछताछ की. लेकिन अपराधियों के संबंध में कुछ खास जानकारी नहीं मिल पायी. कुछ देर बाद पीड़ित महिला अपने घर गयी और परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर फांड़ी पहुंची और छिनतई की शिकायत दर्ज करायी.

इस घटना के बाद शहर में तैनात पुलिसकर्मियों की भूमिका को लेकर सवाल उठने लगे हैं. बाइक राइडर लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं और पुलिस इन्हें पकड़ने में विफल साबित हो रही है. पिछले 48 घंटों में उन्होंने दो घटनाओं को अंजाम दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें