बस कर्मियों के वेतन व खुराकी में हुई बढ़ोतरी

आसनसोल : पंचायत चुनाव के कार्यो के लिए ली गयी बसों के कर्मियों के वेतन व खुराकी की राशि में वृद्धि की मांग पर आसनसोल सब डिविजनल मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन (आइएनटीटीयूसी) के सचिव राजू आहलुवालिया के नेतृत्व में बस कर्मियों ने गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित पुलिस कमिश्नरेट के मोटर ट्रांसपोर्ट सेक्शन में विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2013 1:58 AM

आसनसोल : पंचायत चुनाव के कार्यो के लिए ली गयी बसों के कर्मियों के वेतन खुराकी की राशि में वृद्धि की मांग पर आसनसोल सब डिविजनल मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन (आइएनटीटीयूसी) के सचिव राजू आहलुवालिया के नेतृत्व में बस कर्मियों ने गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित पुलिस कमिश्नरेट के मोटर ट्रांसपोर्ट सेक्शन में विरोध जताया.

यूनियन के मोहम्मद सलीम, मोहम्मद कल्लू, मोहम्मद बांके आदि मौजूद थे. बाद में श्री आहलुवालिया ने मोटर ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर कैलाश पति महतो से वार्ता की. उन्होंने कहा कि चुनावी कार्यो के लिए बस ली जाती हैं. बस मालिकों से बात होती है और खलासी चालकों को कम मजदूरी खुराकी दी जाती है.

उनलोगों को काफी परेशानी होती है. उन्होंने वर्दवान जिला से बाहर जाने वाले बस कर्मियों में चालक के लिए तीन सौ रुपये खलासी के लिए दो सौ रुपये दैनिक मजदूरी प्रत्येक के लिए दोदो सौ रुपये खुराकी देने की मांग की. वर्दवान जिला के अधीन चुनावी कार्यो में रहने वाले बस कर्मियों में चालक के लिए तीन सौ रुपये खलासी के लिए दो सौ रुपये दैनिक मजदूरी प्रत्येक के लिए डेढ़डेढ़ सौ रुपये खुराकी देने की मांग की.

उन्होंने कहा कि वार्ता में इन्सपेक्टर श्री महतो ने वर्दवान के बाहर जाने वाले बस कर्मियों को खुराकी 95 रुपये के बजाय 195 रुपये करने पर सहमति जतायी है. अन्य सभी मांगों को स्वीकार कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version