नेवटिया ने दिया ट्राफिक पुलिस को बीएलएस का प्रशिक्षण
सिलीगुड़ी : जीवन मूल्यवान है. जीवन और मौत के जंग में जो संबल बने, वही भगवान होता है. लेकिन बिना प्रशिक्षण के, उचित जानकारी के हम जीवन को बचा नहीं सकते. दुर्घटना का शिकार व्यक्ति त्वरित ईलाज के अभाव में दम तोड़ देता है. ऐसी स्थिति को देखते हुये नेवटिया गेटवेल की ओर से सिलीगुड़ी […]
सिलीगुड़ी : जीवन मूल्यवान है. जीवन और मौत के जंग में जो संबल बने, वही भगवान होता है. लेकिन बिना प्रशिक्षण के, उचित जानकारी के हम जीवन को बचा नहीं सकते. दुर्घटना का शिकार व्यक्ति त्वरित ईलाज के अभाव में दम तोड़ देता है.
ऐसी स्थिति को देखते हुये नेवटिया गेटवेल की ओर से सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन ट्राफिक पुलिस को बेसिक लाइफ स्पोर्ट का प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण शिविर 14 जुलाई तक चलेगा, इसमें 240 ट्राफिस पुलिस को प्रशिक्षित किया जायेगा.