सफेदा का पेड़ लगाया गया वृद्धा आश्रम में

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी कॉलेज, एनएसएस यूनिट फोर की ओर से गुरूवार को मेडिकल स्थित महावीर इंटरनेशनल वृद्धा आश्रम में 10 सफेदा फल के पौधे लगाये गये. वृद्धा आश्रम के महिलाओं ने कहा कि कॉलेज के छात्रों ने बड़ा नेक काम किया. उनके लिए दुआ के सिवा कुछ भी नहीं.जब इन गाछों से फल आयेंगे, चखते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2013 2:16 AM

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी कॉलेज, एनएसएस यूनिट फोर की ओर से गुरूवार को मेडिकल स्थित महावीर इंटरनेशनल वृद्धा आश्रम में 10 सफेदा फल के पौधे लगाये गये. वृद्धा आश्रम के महिलाओं ने कहा कि कॉलेज के छात्रों ने बड़ा नेक काम किया.

उनके लिए दुआ के सिवा कुछ भी नहीं.जब इन गाछों से फल आयेंगे, चखते समय इन बच्चों की याद आयेगी. फल के साथ हमारा तो रिश्ता जुड़ गया.

एसएसएस यूनिट फोर की प्रोग्राम ऑफिसर और सिलीगुड़ी सव डिविजन एनएसएस की क्लसटर ऑफिसर डॉ विद्यावती अग्रवाल ने बताया कि 14 जुलाई से वनउत्सव है. सरकारी योजना के तहत साल,टीक आदि जंगली पेड़पौधे ही पौधारोपण के लिए दिये जाते है. इस आश्रम के लोगों को फल के पौधों की मांग थी.

जरूरत को देखते हुये हमने सफेदा का पौधा लगाया. भविष्य में हम और भी फल के पौधे इस आश्रम का देंगे. एनएसएस फोर की ओर से सिलीगुड़ी कॉलेज के कैंपस में भी पांच नीम के पौधे लगाये गये. इस सेवामूलक कार्य को करते हुये छात्र देवाशीष पाल, श्रीतमा भट्टाचार्य, अंकिता साहा का उत्साह देखते ही बनता था.

Next Article

Exit mobile version