23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्तदान से बढ़ कर कोई दान नहीं : मेयर

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी जिला अस्पताल और उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रक्त संकट से जूझ रहा है. किसी को जीवन बचान सबसे बड़ा पुण्य का काम है. इसमें आपके स्वास्थ्य का कोई नुकसान भी नहीं. समाज के प्रति अपनी जवाबदेही समझते हुये लोगों को इस कार्य में आगे आना चाहिए. यह कहना है सिलीगुड़ी की मेयर […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी जिला अस्पताल और उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रक्त संकट से जूझ रहा है. किसी को जीवन बचान सबसे बड़ा पुण्य का काम है. इसमें आपके स्वास्थ्य का कोई नुकसान भी नहीं.

समाज के प्रति अपनी जवाबदेही समझते हुये लोगों को इस कार्य में आगे आना चाहिए. यह कहना है सिलीगुड़ी की मेयर गंगोत्री दत्ता का. गौरतलब है कि रविवार को मैजिक ऑफ होप वेलफेयर सोसायटी की ओर से हाकिमपाड़ा, शरत बोस रोड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उक्त सोसायटी की ओर से यह पहला कार्यक्रम है.

इस अवसर पर एमआईसी संजय पाठक, एमआईसी सुजय घटक सहित संगठन के सदस्य उपस्थित थे. संगठन के सचिव मलय बनर्जी ने बताया कि हम स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में समाज की सेवा करेंगे. आज आयोजित रक्तदान शिविर में 45 यूनिट रक्त संग्रहित हुये. यह कार्यक्रम तराई ब्लड बैंक की ओर से आयोजित किया गया था. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सोमनाह लाहिड़ी, देवप्रिया दास, कुणाल सिन्हा सहित विभिन्न सदस्यों ने अपनी सहभागिता दर्ज की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें