आसनसोल: बर्दवान जिला सहित विभिन्न जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्य के लिए ली गयी बस व मिनी बसों के कारण रविवार को यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. आसनसोल सिटी बस स्टैंड में मिनी बसों व बसों में चढ़ने के लिए सवारियों में आपाधापी मची रही. कई रूट की बस व मिनी बसों के इंतजार में काफी समय तक यात्रियों को आसनसोल सिटी बस स्टैंड में खड़ा रहना पड़ा.
कुल बस व मिनी बसों में 20 फीसदी से अधिक वाहनों को चुनावी कार्यो के लिए जिला प्रशासन ने अनुबंधित किया है. आसनसोल रानीगंज रूट की 31 बसों में चार, आसनसोल बराकर रूट में सभी 17 बसें, आसनसोल चित्तरंजन रूट के 18 बसों में दो, आसनसोल रेलवे स्टेशन से बर्नपुर रिवरसाइड रूट की 42 में 10 बसें, बराकर दुर्गापुर भाया आसनसोल रूट की 43 बसों में छह, आसनसोल वर्दवान रूट की 56 बसों में पांच, आसनसोल मुर्शिदाबाद (जंगीपुर) रूट की 23 बसों में छह, आसनसोल पुरुलिया रूट की 16 बसों में पांच, आसनसोल दुमका रूट की 12 बसों में दो बस, आसनसोल भागलपुर रूट की चार में एक, दुर्गापुर रांची रूट की सात बसों में दो बस ही चल रही थी.
साढ़े चार सौ मिनी बसों में साढ़े तीन सौ मिनी बस चुनावी कार्य के लिए ली गयी हैं. आसनसोल चित्तरंजन भाया बाइपास व नियामतपुर रूट की 30 मिनी बसों में पांच, आसनसोल बर्नपुर रूट की 50 मिनी बसों में सात, आसनसोल जामुड़िया रूट की 22 मिनी बसों में चार, आसनसोल रानीगंज रूट की 54 मिनी बसों में आठ, आसनसोल हरिपुर भाया- चांदा जामुड़िया रूट की 22 मिनी बसों में तीन, आसनसोल बराकर रूट की 42 मिनी बसों में सात, आसनसोल डिसरगढ़ रूट की 22 मिनी बसों में चार मिनी बसें ही चल रही थी. 16 जुलाई की शाम तक सभी मिनी बस व बस अपने स्टैंड पर पहुंचेगी. 17 जुलाई से बस व मिनी बस की सेवा सामान्य हो जायेगी.