टीएमसी विधायक सक्रिय रहेंगे अपने क्षेत्र में

आसनसोल: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हर राजनीतिक दल के नेता अपने-अपने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान कराने की रणनीति को अंतिम रुप दिया. आसनसोल के मेयर सह विधायक तापस बनर्जी व तृणमूल कांग्रेस के बर्दवान जिला (शिल्पांचल) के कार्यकारी अध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू ने बताया कि मतदान के दिन नेताओं के लिए कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2013 8:22 AM

आसनसोल: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हर राजनीतिक दल के नेता अपने-अपने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान कराने की रणनीति को अंतिम रुप दिया. आसनसोल के मेयर सह विधायक तापस बनर्जी व तृणमूल कांग्रेस के बर्दवान जिला (शिल्पांचल) के कार्यकारी अध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू ने बताया कि मतदान के दिन नेताओं के लिए कुछ खास कार्य नहीं है. इस दिन आवाम को फैसला करना है.

आवाम को अच्छी समझ है कि किसे वोट देना है और किसे नहीं. जंगलमहल जैसे इलाकों में 86 प्रतिशत मतदान होना साफ संकेत है कि जनता तृणमूल के साथ है. उन्होंने कहा कि संबंधित इलाकों के विधायकों को अपने-अपने इलाके में मतदान कराने का जिम्मा दिया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा कर रखी है कि यह चुनाव नहीं गणतंत्र का उत्सव है.

मतदान के प्रति लोगों का रूझान देख कुछ राजनीतिक दल के लोग बौखला गये है. खासकर माकपा व कांग्रेस के नेता, जो शहर में संवाददाता सम्मेलन आदि का आयोजन कर कह रहे है कि माकपा के 34 वर्ष के शासन से अधिक तृणमूल की दो वर्ष की सरकार ने आतंक मचाया है. अगर ऐसा होता तो जनता इस चुनाव में यह दिखा देती. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और हम चुनाव चाहते थे और चुनाव हो रहा है. जो कांग्रेसी गलत बयानबाजी कर रहे है, उन इन 34 वर्षो में न जतना ने न हमलोगों ने कभी देखा है. जितना अभी खुलकर बोलने की इजाजत है, इतनी वाममोरचा के समय इजाजत नहीं थी. उन्हें समझना चाहिए कि यही आजादी 34 वर्ष में नहीं थी और यह आजादी इन दो वर्षो में उन्हें मिली है.

Next Article

Exit mobile version