आज कुमारग्राम में करेंगी शरणार्थी शिविरों का दौरा

मुख्यमंत्री ने की असम हत्याकांड की निंदा दोषियों को तत्काल पकड़ने की मांग सिलीगुड़ी. असम में बोडो उग्रवादियों द्वारा आदिवासियोंकी हत्या किये जाने की घटना की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ी निंदा की है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को कोलकाता से बागडोगरा हवाई अड्डा पहुंचीं. बागडोगरा हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 9:48 AM
मुख्यमंत्री ने की असम हत्याकांड की निंदा
दोषियों को तत्काल पकड़ने की मांग
सिलीगुड़ी. असम में बोडो उग्रवादियों द्वारा आदिवासियोंकी हत्या किये जाने की घटना की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ी निंदा की है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को कोलकाता से बागडोगरा हवाई अड्डा पहुंचीं. बागडोगरा हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि बोडो उग्रवादियों ने असहाय और निदरेष लोगों की हत्या की है. इस तरह केहमले की जितनी भी निंदा की जाए, कम है. उन्होंने केंद्र से बोडो उग्रवादियों के खिलाफ तत्काल अभियान शुरू करने की मांग की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड में दोषी उग्रवादियों की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि असम घटना के मद्देनजर असम-बंगाल सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है. पुलिस-प्रशासन के लोग किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तरह से सजग हैं. असम में नरसंहार के बाद काफी संख्या में आदिवासी शरणार्थी पश्चिम बंगाल के कुमारग्राम आये हुए हैं. उनकी सरकार शरणार्थियों के साथ है. शरणार्थियों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसलिए प्रशासन को आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गये हैं.
शरणर्थियों के खाने-पीने की व्यवस्था सरकार कर रही है. कुमारग्राम में विभिन्न स्थानों पर शरणार्थी कैंप बनाये गये हैं. वह खुद भी कुमारग्राम जाकर विभिन्न शरणार्थी कैंपों का दौरा करेंगी. ममता बनर्जी ने कहा कि वह अपने इस दौरे को लेकर किसी तरह की राजनीति नहीं करना चाहतीं. यह मानवता का विषय है और ऐसी कठिन घड़ी में वह तथा उनकी सरकार आदिवासी शरणार्थियों के साथ है. ममता बनर्जी बागडोगरा हवाई अड्डे से सड़क मार्ग द्वारा चापरामारी के लिए रवाना हो गयीं. इससे पहले बागडोगरा हवाई अड्डे पर जिले के विभिन्न तृणमूल नेताओं के साथ-साथ वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी ने उनकी आगवानी की.

Next Article

Exit mobile version